Sunrisers Hyderabad is the best team in IPL season 11 so far. Kane Williamson's side is on the verge of becoming champion. Hyderabad is on the top of the table. Kane williamson and shikhar dhawan, the batting duo is in Great form. Rashid khan and Bhuvneshwar kumar are also getting wickets early. Here is the possible XI of Sunrisers Hyderabad against Chennai Super Kings.
रविवार को आईपीएल सीजन 11 का सबसे कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. दरअसल, इसकी खास वजह है सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स. केन विलियम्सन की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम इस समय अंक तालिका में पहले पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरी तरह बैलेंस है. जहां शिखर धवन के फ्लॉप होने पर आलोचना हो रही थी. वहीं. टीम इंडिया के गब्बर ने अर्धशतक जमाकर वापसी की बिगुल बजा दी. वहीं, दिल्ली के खिलाफ कुछ गेंदबाज जरुर नहीं चले थे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अब भी हैदराबाद टीम की कमजोरी है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने अभी तक अपने आईपीएल कैरियर में कुल 904 रन बनाये है। अगर ये 96 रन और बना देते है तो इनके 1000 रन पूरे हो जायेंगे। खैर, एक नजर डालते हैं सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन पर :